अपराध को नियंत्रित करने एक्शन में पुलिस: संदिग्ध जगहों पर दबिश, 125 घरों की तलाशी, गुंडे-अपराधी भी राउंड अप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अब एक्शन में आ गई है। पुलिस की टीम अब सभी संदिग्ध जगहों पर दबिश दे रही है। साथ ही गुंडे-अपराधियों को लगातार राउंड अप करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे। राजनांदगांव एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सभी संदिग्ध जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है और लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, एसपी मोहित गर्ग ने मनगटा में चेकिंग के लिए एक विशेष टीम बनाई, जिसमें 40 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने मनगटा में दबिश दी। यहां के सभी रिसॉर्ट की जांच की गई। रिसॉर्ट में ठहरने वाले लोगों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। टीम ने रिसॉर्ट के होटल, गार्डन की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया। रिसॉर्ट संचालकों का रजिस्टर चेक किया गया। साथ ही वहां ठहरने वाले लोगों की आईडी के साथ आधार कार्ड की जांच की गई।
पुलिस ने लखोली के अटल आवास में भी कॉम्बिंग गश्त की। जवानों की टीम ने यहां 125 घरों की चेकिंग की। एक घर से गांजा का पौधा जब्त किया गया, वहीं एक युवक से पुलिस ने धारदार तलवार भी जब्त की। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थानों में गुंडे-बदमाशों की क्लास, अपराध से दूर रहने की चेतावनी
एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र के गुंडे-निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों को भी तलब कर रही है। ऐसे लोगों को थानों में बुलाया जा रहा है। जहां उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं। इन दिनों जिले के थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा नगर में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं, नगरवासियों ने एसडीएम और सीएसपी से माँगा समाधान, शहरवासी बोले…