गरियाबंद जिले के 7 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ, SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रत्येक माह विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद पुलिस ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के प्रोत्साहन के लिए अभिनव पहल की है। जिसके तहत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” का शुभारंभ किया गया है। इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक माह कॉप ऑफ द मंथ चुना जाएगा।

इसी कड़ी में अक्टूबर माह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम, सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक गंगाधर सिन्हा की थाना पांडुका एवं गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत बैंक एवं एटीएम में चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में विषेश भूमिका रही उन्हे गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इसी तरह उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता की थाना मैनपुर के हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही। आरक्षक दिलीप निषाद, आरक्षक हरीश शांडिल्य के द्वारा गुम नाबालिक बालक को 02 घंटे के भीतर सकुशल परिवार को सुपुर्द करने में इनकी विशेष भूमिका रही । इन पुलिस कर्मियों को भी गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील: सीएम साय बोले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे साइबर ठगी के मामले

Related Articles

Back to top button