पुलिस ने होटल में मारी रेड, संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक और युवती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने होटल में छापा मारा। इस दौरान युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। दरअसल, पुलिस को लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी। पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर और देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को हिरासत में लिया है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई अंतर्गत वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
वैशाली नगर पुलिस ने गदा चौक के पास स्थित ईशा होटल में छापा मारकर कुछ प्रेमी युगल को पकड़ा। बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली नगर अंतर्गत होटल ईशा में कुछ लड़कियां, ग्राहक और कुछ लोग रूके हुए हैं। जिसके बाद भिलाई नगर सीएसपी के नेतृत्व में वैशाली नगर पुलिस की टीम ने इस होटल में छापा मारा।
पुलिस ने मौके से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें लड़कियों की तस्वीरें और ग्राहकों को भेजे गए मैसेज मौजूद थे। वहीं, एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें ग्राहकों और लड़कियों के नाम के साथ समय का पूरा ब्योरा दर्ज था। पुलिस ने होटल में आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने होटल मैनेजर, मालिक और ग्राहकों को वैशाली नगर थाने लाकर पूछताछ की गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामले में होटल मैनेजर शिव कुमार कुर्रे, होटल मालिक और संचालक निक्कू उर्फ अमित, ग्राहक मोहम्मद शोएब खान को गिरफ्तार किया है। होटल मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अन्य लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 3 युवक रंगे हाथ पकड़े गए, आपत्तिजनक सामान बरामद