बुढ़ेनी गांव के ट्रैक्टर चालकों का आरोप, नवापारा पुलिस कर रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई, अधिकारियों से की न्याय की मांग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बुढ़ेनी गांव के रेत परिवहन से जुड़े ट्रैक्टर चालकों में नाराजगी व्याप्त है। ट्रैक्टर चालकों ने आरोप लगाया है कि थाना गोबरा नवापारा की पेट्रोलिंग टीम शुक्रवार सुबह सोमवारी बाजार के पास सिर्फ बुढ़ेनी इलाके के ट्रैक्टरों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने बुढ़ेनी के तीन ट्रैक्टर और लफंदी गांव के एक ट्रैक्टर को रोककर थाने में खड़ा कर दिया। जिस पर देर शाम माइनिंग विभाग ने चालानी कार्रवाई पूरी की।
हाइवा वाहनों पर नहीं करते कार्रवाई
पीड़ित ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि वे किसान व मजदूर वर्ग से जुड़े लोग हैं, जो वर्तमान में रेत ढुलाई कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। आरोप है कि बुढ़ेनी गांव से आने वाले ट्रैक्टरों को माइनिंग के नाम पर पुलिस द्वारा रोककर जब्त किया जाता है, जबकि उसी मार्ग से भारी हाइवा वाहन दिन-रात रेत लेकर गुजरते हैं, जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती।
कार्रवाई सभी वाहनों पर समान रूप से हो
ट्रैक्टर चालकों ने कहा कि यदि माइनिंग नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है, तो कार्रवाई सभी वाहनों पर समान रूप से होनी चाहिए। केवल बुढ़ेनी के ट्रैक्टरों को थाने में खड़ा कर देना पक्षपातपूर्ण रवैया है। उनका आरोप है कि पुलिस यह कार्रवाई किसी व्यक्ति-विशेष के दबाव या निर्देश पर कर रही है, जो कि पूरी तरह अनुचित है।
इस कार्रवाई से नाराज होकर विरोध दर्ज कराने के लिए बुढ़ेनी गांव के बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक थाना गोबरा नवापारा पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष न्याय की मांग उठाई। उन्होंने जिले के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की जांच कर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नवापारा थाने के एसआई सुनील कश्यप ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई माइनिंग विभाग से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सिर्फ बुढ़ेनी के ही नहीं, बल्कि अन्य इलाकों के ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। चालकों के आरोप बेबुनियाद हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बिना पिट पास के अवैध रेत परिवहन पर 10 वाहनों पर हुई कार्यवाही











