राजिम कुंभ में साहू समाज के भंडार में लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भरपेट भोजन : भंडारे में गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने परोसा भोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के तत्वावधान में राजिम कुंभ कल्प मेला मे श्री संगम राजिम धाम में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । आयोजित भोग भंडारा में प्रतिदिन हजारों भक्त इसका लाभ उठा रहे है ।  मेले में आए भक्तों को दोपहर 1:00 बजे से भोग भंडारा में भोजन परोसा जाता है ।

भंडारे मे गुरुवार को जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, सीईओ पद्मिनी हरदेव, सीईओ प्रतीक प्रधान, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदमा दुबे, समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने भोग भंडारा में हजारों भक्तों को प्रसाद बांटकर खुद भी प्रसाद ग्रहण किया ।

भोग भंडारा के अतिथि के रूप में सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष विकास तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होरीलाल साहू, सुनील तिवारी, विष्णु जांगड़े, रामकुमार साहू, साधु राम निषाद, शिक्षक सुभाष शर्मा, श्यामा अग्रवाल, प्रकाश सिन्हा, डोमन सोनकर, नरेश साहू, समिति के महामंत्री रामकुमार साहू, श्याम साहू, लोकनाथ साहू, संगठन मंत्री राजू साहू, डॉक्टर ओंकार साहू, चेतन साहू, महासचिव मिंजुन साहू, किशन साहू , ईश्वरी साहू, विष्णु साहू, बिसे साहू, राम बाई, प्रेम बाई साहू, सहित बड़ी संख्या में साहू समाज व सर्व समाज समाज के लोग भोजन प्रसादी परोसने का सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प में त्रिवेणी संगम के एक-एक कण से उकेरी श्रीराम की आकृति, बना आकर्षण का केन्द्र

Related Articles

Back to top button