फिंगेश्वर क्षेत्र में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या: जुर्म छुपाने कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी, ऐसे खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में पति ने अपने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपराध छुपाने के लिए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। अंतिम संस्कार के दौरान शव पर चोट के निशान देख मायके पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फिंगेश्वर थाने का है।
विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के करपीदादर निवासी संतोष कमार और उसकी पत्नी राजकुमारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर संतोष ने अपनी पत्नी राजकुमारी की बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत से संतोष घबरा गया और जुर्म को छुपाने अंतिम संस्कार की जल्दबाजी करने लगा। 13 नवंबर को संतोष ने राजकुमारी के मौत की सूचना देकर मायके वालों को अंतिम संस्कार के लिए बुलाया।
शव पर चोट के निशान देख जताया संदेह
मौत की खबर सुनते ही मायके वाले अवाक रह गए। आनन-फानन में अंतिम संस्कार में पहुंचे, तो राजकुमारी के शव पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जानकारी गांव के लोगों को दी। ग्रामवासीयों के इकट्ठा होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्रारम्भिक पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने और घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। घटना में उपयोग किये गए डंडे को भी आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संतोष कमार के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शराब पीने का आदि था आरोपी
थाना प्रभारी फिंगेश्वर पवन वर्मा ने बताया कि आरोपी संतोष कमार आदतन शराब पीने का आदि था । शराब की लत के कारण घर में रखे चावल व घर में रखे अन्य सामान को बेच कर शराब पिया करता था। घटना के पहले पति पत्नी दोनो घरेलू सामान ले कर जंगल के रास्ते घर आ रहे थे तभी दोनो के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया की आरोपी ने अपने पत्नी की मार मार कर हत्या कर दी और लाश को घर में लाकर मृतिका के मायके वालों को बताया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi