अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, लोगों ने मुफ़्त में की यात्रा, दिखा उत्साह, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में रेल्वे सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाने और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच यात्रा अधिक तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक होगी। इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी (पै.हा.), केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में रेल्वे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए ₹2,695 करोड़ की लागत से तीन प्रमुख रेल्वे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया और सात नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से न केवल परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रायपुर समग्र विद्या केंद्र का लोकार्पण भी किया जिससे कि प्रदेश और ज़िले की शिक्षा व्यवस्था में आधारभूत परिवर्तन होगा। प्रधानमंत्री द्वारा आज सात नई रेल्वे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई, जिनसे छत्तीसगढ़ में रेल्वे कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
शुभारंभ के अवसर पर लोगों में ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। आज पहले दिन लोगों ने अभनपुर से रायपुर फिर वापसी रायपुर से अभनपुर तक मुफ़्त में यात्रा कर ट्रेन का आनंद लिया। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया।
दूरस्थ क्षेत्रों तक जोड़ा जाए
अभनपुर रेल्वे स्टेशन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से अभनपुर के बीच शुरू की गई मेमू ट्रेन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह सुविधा न केवल सस्ती और सुलभ यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और परिवहन को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रेल्वे अधिकारियों से आग्रह किया कि भविष्य में इस ट्रेन को बस्तर, सरगुजा और जशपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक जोड़ा जाए, ताकि छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा रेल्वे नेटवर्क से जुड़े।
वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि रेल संपर्क का विस्तार दूरदराज के क्षेत्रों में रोजगार और व्यापार के नए अवसर खोलेगा, जिससे आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।
आवागमन हो जाएगा सुगम

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। नया रायपुर में मंत्रालय, सचिवालय, उद्योग और व्यावसायिक केंद्र होने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। यह रेल सेवा न केवल दैनिक यात्रियों के लिए किफायती और तेज़ परिवहन विकल्प साबित होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
इस क्षेत्र में कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थित हैं, जहां हजारों छात्र प्रतिदिन यात्रा करते हैं। उनके लिए यह सेवा किफायती और सुविधाजनक परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी। वहीं, अभनपुर और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से राजिम, तक पहुंचना अब पहले से अधिक सरल हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
भारतीय रेल्वे लगातार यात्रियों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और तेज़ परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा है। इन नई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा। सरकार और रेल्वे प्रशासन का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को रेल्वे विकास के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए। यह पहल “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को और अधिक सशक्त बनाएगी और राज्य की कनेक्टिविटी को नए आयाम तक पहुँचाएगी।
कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील कुमार सोनी, विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू, महापौर मीनल चौबे, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, ज़िला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अभनपुर SDM रवि सिंह सहित गणमान्य नागरिक रेलेव के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p