प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल की बैठक संपन्न, लिए गए ये निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गत दिनों प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल की आवश्यक बैठक राजिम में रखी गई थी।  जिसमें क्षेत्र के प्रिंटर्स सम्मिलित हुए । बैठक में छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। शुरुआत छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के स्वागत से किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष महितोष शर्मा द्वारा आय व्यय की जानकारी दी गई ।

संगठन के अध्यक्ष डीके साहू डीके फ्लेक्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे इस संगठन में आसपास के बहुत सारे प्रिंटर्स जुड़े हुए है । बचे हुए प्रिंटर्स को जोड़ने मुहिम चलाना होगा तथा सभी छोटे-छोटे प्रिंटर को सहयोग कर साथ लेकर चलना होगा । 

सचिव धनेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी नगरी निकाय का चुनाव नजदीक है। जिसमें हमें एकजुट होकर काम करना होगा साथ ही डिफॉल्टर ग्राहकों की सूची तैयार कर उनके काम को किनारा करना होगा । उपाध्यक्ष टुकेश सिन्हा ने कहा कि हमारा यूनियन एक्टिव है और निरंतर एक्टिव रहेगा । जिसका संदेश अलग जिला और राज्य तक पहुंच चुका है इसी के चलते आज हमारी मीटिंग में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रिंटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी लोग उपस्थित हुए है । 

बैठक में प्रमुख रूप से त्रिलोक साहू, सोहन चक्रधारी, दीपक साहू, राजू कंसारी, मुरली चक्रधारी, सुरेश तारक, दिलीप निषाद, प्रदीप, पुरुषोत्तम साहू, कोमल साहू, सुशील सिंघई, आकाश जैन, शेखर साहू, अजीत चौधरी, प्रेम साधवानी, वेद प्रकाश, चंद्रहास पटेल, रेवानंद पटेल, चेतन, रोशन साहू, ज्ञानचंद वर्मा, दयालु राम साहू, डीगेंद्र साहू, धर्मेंद्र पटेल गणपत साहू सहित सदस्य उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

कल से दो दिन बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी, शराब परिवहन पर भी लगा बैन

Related Articles

Back to top button