प्राइवेट अस्पताल ने वसूले 1.34 लाख रुपये ज्यादा, कलेक्टर की कड़ाई के बाद मरीज़ के परिजनों को वापस हुए पैसे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। जोन क्रमांक 10 तेलीबांधा निवासी भावेश बेन के परिजनों ने एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान ज्यादा राशि लिए जाने की शिकायत की थी। मरीज के परिजनों ने बताया कि 20 जुलाई 2024 को श्रीमति बेन को मोवा स्थित एसएमसी हार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराया गया था।

जिसके लिए प्रबंधन ने उनसे आयुष्मान योजना के तहत 2 लाख 12000 रूपए की राशि ली थी। जबकि आयुष्मान योजना से महज 72200 रूपए ही ब्लाक किए गए थे। परिजनों के अनुसार उनसे 1 लाख 34 हजार रूपए ज्यादा लिए गए हैं। जिसको लेकर परिजनों ने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अस्पताल से मामले की जानकारी मांगी गई।

जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गलती मानी साथ ही मरीज के परिजनों को इलाज के दौरान ज्यादा ली गई राशि 1 लाख 34 हजार रूपए को नगद वापस कराया। समस्या का निदान होने पर भावेश बेन सहित उनके परिजन काफी खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के प्रति भी आभार जताया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U

यह खबर भी जरुर पढ़े

डॉक्टरों की लापरवाही ने ली नवजात शिशु की जान, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button