राजिम कुंभ कल्प में प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित और स्वर्णा गरिमा दिवाकर के सुपर हिट गीतों की होगी प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 23 फरवरी रविवार को प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित द्वारा सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति होगी। इसी के साथ छत्तीसगढ़ी लोक गायिका स्वर्णा-गरिमा दिवाकर की प्रस्तुति भी मुख्य मंच पर होगी।

कार्यक्रम की कड़ी में गोविन्द साहू की टीम लोक कलामंच की शानदार प्रस्तुति देंगे। द्रोपती बाई निषाद की टीम जसगीत के माध्यम से भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह शकुन साहू की टीम छत्तीसगढी लोक नृत्य सुवा, शिल्पा सिंग-मॉ कत्यानी की टीम कत्थक नृत्य से अपनी प्रस्तुति देंगी। रामदास कुर्रे की टीम लोककला मंच की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

इस लिंक से देखे लाइव

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

सेल्फी जोन : पुराने जमाने की यादें हो रही ताजा, छत्तीसगढ़ी गहने और वेशभूषा में लोग ले रहे सेल्फी

Related Articles

Back to top button