राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर आज 13 फरवरी को पायल साहू और निर्मला ठाकुर की होगी प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला में प्रतिदिन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। गुरुवार 13 फरवरी को मुख्य मंच पर सुश्री पायल साहू ( लोकमंच ) एवं श्रीमती निर्मला ठाकुर (लोकमंच) की प्रस्तुति होगी। इसी तरह स्थानीय कलाकारों के लिए बनाए दूसरे मंच पर केतन सिंह राठौर कंथक नृत्य से भारतीय संस्कृति की महक मंच से बिखेरेगें।

वहीं चंद्रप्रकाश धीवर सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। मिलवंतीन बाई मानिकपुरी छत्तीसगढ की पंरम्परा को सुवा नृत्य के माध्यम से बताएगी। श्रीमति शांति बाई चेलक पंडवानी के माध्यम से महाभारत के विभिन्न प्रसंगो को गायन और संगीत मे हाव-भाव के साथ प्रदर्शित करेगी। संदीप कुमार यदु एवं घनश्याम रामवपुरिक लोक कलामंच से दर्शको का मनोरंजन नृत्य, गीत के माध्यम से करेगें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

चौबेबांधा मार्ग से नवापारा पुल तक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन को लेकर आदेश जारी

Related Articles

Back to top button