अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नयना सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :– प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, जो महिलाओं के अधिकारों, उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने का दिन है। यह दिन न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि लिंग समानता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी उजागर करता है।
इस दिवस के महत्व को संजोते हुए नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में महिला दिवस का आयोजन संकुल समन्वयक व जोन प्रभारी अभनपुर के दारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीताराम यादव जोन प्रभारी तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शोभा गावरी के द्वारा मां सरस्वती तथा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन नयना पहाडिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बीएड संकाय के प्रशिक्षणार्थी समीर देवांगन तथा वैष्णवी साहू द्वारा स्त्री के समाज के निर्माण में महत्व उनके योगदान पर विचार अभिव्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि आज महिलाएं शिक्षा, राजनीति, विज्ञान, खेल, व्यापार और कला जैसे हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। मैरी कॉम, कल्पना चावला, किरण बेदी, सानिया मिर्जा जैसी प्रेरणादायक महिलाओं ने यह साबित किया है कि मेहनत और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षार्थि सोनिक दिवाकर के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कविता की प्रस्तुति की गई कविता के माध्यम से महिलाओं के सशक्त होने का बड़ी ही सहजता से वर्णन किया गया । साथ ही डोमेश्वर साहू ने भी एक आत्मनिर्भर, सशक्त , समाज की निर्माता विभिन्न गुणों से परिपूर्ण स्त्री को अपनी कविता के द्वारा सबसे सुंदर बताया।
स्त्री ही एक आदर्श समाज की निर्माता है
मुख्य अतिथि सीताराम यादव द्वारा अपनी विशेष योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा महिला दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें अपने विचार भी अभिव्यक्त किए की कोई एक दिन नहीं होता कि महिलाओं को सम्मान दिया जाए बल्कि हर एक दिन महिला दिवस है जब हम महिलाओं का सम्मान करें। अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस पर प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है।
इस परंपरा का निर्वाहन करते हुए 2024 -25 यह सम्मान शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका नयना पहाड़िया का सीताराम यादव द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान के रुप प्रशस्ति-पत्र एंव स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया उनके अथक प्रयासो के ही परिणाम हैं कि महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने विभिन्न स्तरों पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही प्रीति शाह को भी सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्त्री ही एक आदर्श समाज की निर्माता है और उनसे ही हमारा समाज है । महिला दिवस सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि एक संदेश है कि समाज में महिलाओं को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तो समाज और देश भी तेजी से प्रगति करेगा। डाॅ सारिका साहू सहायक प्राध्यापक अखिलेश शर्मा, लोमस साहू तरुण साहू, , चंद्रहास साहू , संतोष शर्मा, सर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। युक्ता यादव , मीनाक्षी बघेल , राजीव, तनु यादव ,शुभम देवांगन, सोनिका दिवाकर, ईशा देवांगन, पुरन सिंह आदि प्रशिक्षणार्थियों कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पीएमश्री हरिहर में शिक्षिकाएं सम्मानित
अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में आज शनिवार को विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षिकाओं को शाला विकास समिति की ओर से सम्मानित किया गया। जहां शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन सहित सदस्य अशोक गंगवाल, दुकालू चक्रधारी, परदेशीराम साहू, राजेश गिलहरे, मनीष चौधरी, एसआर सोन, मुकुंद मेश्राम, प्रदीप मिश्रा, संजय बंगानी, संजय साहू, अंकित मेघवानी, राजू रजक, अनुज सिंह सहित समस्त सदस्यों ने बधाई दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK