किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 16 युवक-युवतियां
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बिलासपुर जिले में सेक्स रैकेट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दबिश देकर दलाल के साथ पांच महिला समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने नगद, मोबाइल, आपत्तिजनक सामान, शराब की बोतलें, दो कार व बाइक भी बरामद किया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मिल रही थी लगातार शिकायत
जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के कुछ स्थानों पर जिस्मफरोशी धंधे (देह व्यापार) की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद सकरी पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर कुछ स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को अलग-अलग जगहों से 5 महिलाएं व 16 युवकों को आपत्तिजनक हालत में मिले, जिसे गिरफ्तार किया है।
ग्राहक के इंजतार में थी युवती
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती स्कूटी लेकर अमेरी चौक नेहरू नगर रोड पर ग्राहक के आने का अंतजार करते हुए खड़ी हुई है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर युवती को पकड़ लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह दलाल के कहने पर ग्राहक से मिलने आई है। उसको निशानदेही पर गोकुलधाम के पास किराये के मकान में दबिश देकर दलाल युवक सहित 4 युवतियों व युवकों को पकड़ा गया। उसके बाद अमेरी सांई अपार्टमेंट व आसमा सिटी में दबिश देकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
दलाल व युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस तरह पुलिस ने दलाल सहित 14 युवतियों व 7 युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने दलाल की डिजायर कार व एक युवक की बोलेनो कार जब्त कर थाने में खड़ी कर दी है। वहीं दलाल व युवतियों के पास से नकद व आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दलाल व युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पैकेज में बाहर से आई थी युवतियां
सूत्रों के मुतातिक कई युवतियों को दलाल ने पैकेज में कोलकाता, दिल्ली व अन्य जगहों से बुलाकर सेक्स रैकेट (देह व्यापार) चला रहा था। यह भी जानकारी मिली है कि दलाल महीनेभर में युवतियों वापस भेजकर दूसरी कार्लगल को बुला लेता था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
मेला ग्राउंड में चल रहा था देह व्यापार, 2 महिला-पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए











