लॉज में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियाँ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लाज में देह व्यापार मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 युवतियाँ भी मौके पर मिली है। लंबे समय से लाज में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाही कर सेक्स रैक्ट का भंडाफोड़ किया है। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है। पूरा मामला राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर के पुराना बस स्टैंड में स्थित दिगंबर लॉज में लॉज के संचालक द्वारा ही पुलिस को लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिस पर एसपी मोहित गर्ग ने एडिशनल एसपी राहुल शर्मा को मामले की जांच और कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए थे। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एडिशनल एसपी राहुल शर्मा ने सीएसपी राजनांदगांव पुष्पेंद्र नायक को अपने मार्गदर्शन में मामले की जांच वह कार्रवाई का जिम्मा सौंपा।

कार्रवाई से पहले पुलिस द्वारा पहले ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को भेजा गया और मामले को पुख्ता किया गया। मामला पुख्ता होने के बाद सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने थाना कोतवाली प्रभारी संजय बरेठ, साइबर सेल राजनंदगांव के प्रभारी विनय पम्मार सहित पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम बनाई और लॉज की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।

आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवती

रेड में दो कमरों में दो पुरुष बाहर से बुलाई गई दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके अलावा होटल से एक अन्य महिला भी मिली। पूछताछ में महिला ने बताया कि लॉज संचालक ने उसे भी देह व्यापार के लिए बाहर से बुलवाया है। जांच के दौरान  जानकारी मिली कि इलाके का पुराना बदमाश प्रीमन जैन लाज का मालिक है और उसके द्वारा बाहर से काल गर्ल बुलाकर देह व्यापार का संचालन करवाया जाता है। आरोपियों के कब्जे से 6 नग स्क्रीन टच मोबाइल कीमती 60 हजार रुपए, नगदी रकम 4400 रुपए, 4 पैकेट कंडोम जप्त किया गया है।

पुलिस ने लाज संचालक प्रीमन जैन उर्फ अप्पू पिता सुभाषचंद जैन उम्र 42 वर्ष राजनांदगांव, कुणाल शर्मा पिता स्व0 सुनील शर्मा उम्र 18 वर्ष 08 माह राजनांदगांव और रीतिक रोड पिता करमवीर रोड उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी पानीपत हरियाणा को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

सेक्स रैकेट का खुलासा : संदिग्ध हालत में 8 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button