CG PSC ने जारी किया चयन सूची: भृत्य के 91 पदों पर निकाली गई थी भर्ती, यहां चेक करें अपना नाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भृत्य के 91 पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके परीक्षा परिणाम के बाद चयन सूची जारी कर दी गई है। आयोग ने भृत्य पर के लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग 1) तथा शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग 2) परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों एवं आवेदकों द्वारा दी गई अग्रमान्यता के आधार पर चयन सूची जारी की गई है।
बता दें कि भृत्य पदों के लिए जारी लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग-1) परिणाम 12 मई 2023 में विज्ञापित पद का 05 गुना अर्थात् 455 अभ्यर्थियों को शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) के लिए चिन्हांकन किया जाना था, किन्तु वर्गवार/उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल-467 चिन्हांकित हुए। भृत्य पद के लिए शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) परीक्षा 25 मई 2023 को आयोजित किया गया जिसमें कुल 412 अभ्यर्थियों में से 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या कुल 326 रही।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी https://psc.cg.gov.in/ की वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं।
देखिए चयन सूची…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा की तिथि जारी, इस लिंक से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड