लगातार तीसरे सप्ताह मुख्यमंत्री जनदर्शन स्थगित, इस वजह से लिया गया निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 25 जुलाई को स्थगित कर दिया गया है। 4 जुलाई को शुरू हुए जनदर्शन में जनता अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे। दो सप्ताह हुए जनदर्शन में काफी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हुआ।
लेकिन इस हफ्ते 25 जुलाई को होने वाले जनदर्शन को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा हफ्ता है जिसमें मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों के चलते जनदर्शन को स्थगित किया गया है।