सहकारी सोसाइटी चंदना में आमसभा का हुआ आयोजन, 26 लाख हुई आय, 4 करोड़ का ऋण वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कृषि प्राथमिक साख सोसाइटी चंदना पंजीयन क्रमांक 269 में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम आए हुए अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम शुरूआत किया गया। जिसमें वार्षिक आमसभा सन् 2023-2024 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
समिति प्रबंधक कार्तिक राम साहू ने बताया कि समिति को शुद्ध लाभ 26 लाख 18 हजार रूपये हुआ एवं संचित लाभ 44 लाख 9 हजार है। इस वर्ष 718 सदस्यो को शुन्य प्रतिशत ब्याज में 4 करोड़ 71 लाख 32 हजार रूप्ये का ऋण वितरण किया गया। जिसमें ऋण वसुली 4 करोड़ 36 लाख 44 हजार हुआ है। वसुली 99 प्रतिशत हुई है। वर्ष 2023-24 में 67720.40 क्विटल धान खरीदी किया है। किसानों का हिस्सा राशि 26 लाख 92 हजार रूपये समिति में जमा है।
किसानों को मिलता है योजना का लाभ
इसके आलावा समिति में कई प्रकार के योजना का संचालन किया जाता है। माइक्रो एटीएम से किसानो को 10000 तक जमा एवं निकासी सुविधा के साथ सीएससी सेंटर का लाभ किसानों को मिलता है। जिसमें बिजली बिल, आधार कार्ड, आय जाति प्रमाण पत्र, पेन कार्ड एवं अन्य सुविधाएं मिल रही है।
चंदना के समिति प्रभारी धनी राम निषाद ने बताया कि चंदना सोसायटी अक्टूबर सन् 2000 में अस्तित्व में आया । किसानों की मांग अनुरूप पृथक चंदना सोसायटी खोला गया। जिसमें छः ग्राम के किसानों को धान बेचने तथा लेनदेन की सुविधा मिल रही है। जिसमें चंदना, बुढ़ेनी, नवागांव, परसट्टी, नहरडीह, चंदसुर ग्राम में जहां सोसायटी द्वारा उपभोक्ता दुकान भी संचालित है। किसानों के शेयर से यह सोसायटी संचालित की जाती है। जिसमें सभी किसानों का शेयर जमा रहता है। यदि किसी किसान की मृत्यु हो जाए तो उसके शेयर का पैसा उसके नामिनी के खाते में प्रबंधक को आवेदन देने पर राशि हस्तांतरित हो जाता है।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुमलता तोषण साहू जिला पंचायत धमतरी थी। अध्यक्षता बंशीलाल देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि सी.पी साहू प्राधिकृत अधिकारी चंदना एवं सतीश साहू अंकेक्षक गरियाबंद सभापति के रूप में भारत साहू थे। किसानों में डगेश्वर सोनकर जनपद सदस्य, श्याम साहू पुर्व जनपद अध्यक्ष, संतोष पटेल, परमेश्वर साहू, उदेराम साहू, उदल राम साहू, गौतम साहू, राधिका प्रसाद साहू, अवधराम साहू, संतकुमार साहू, कमलेश साहू, जीवन लाल, चन्द्रशेखर निषाद, बाबूलाल देवांगन विकास शुक्ला सम्मिलित हुए।
साथ ही इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एम. एफ खान, पर्यवेक्षक परमेश्वर निर्मलकर, समिति प्रभारी धनीराम निषाद, लिपिक सह आपरेटर भोलाराम साहू, डुमन लाल जोशी, कुंजलाल पटेल, सुभाष पाण्डे, नीतू साहू, पंकज वर्मा, भूपेन्द्र यादव, केशव साहू सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W