ग्राम लफंदी में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ पुंसवन एवं अन्नप्राशन संस्कार संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माता जी के सूक्ष्म उपस्थिति व संरक्षण में आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 06/11/2025 को प्रज्ञा मंडल लफंदी में एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ सात गर्भवती माता लिनिमा गिरधर साहू, ज्योति दयाराम साहू, ओमकुमारी भुनेश्वर तारक, पुष्पा मानस साहू, दुलेश्वरी मानिकपुरी ध्रुव,भुवनेश्वरी महेश ध्रुव, ईश्वरी रोशन साहू का पुंसवन संस्कार किया गया।

इस कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ राजिम की सहायक ट्रस्टी चंद्रलेखा गुप्ता ने माताओं को महामानव गढ़ने की विधा विस्तार पूर्वक समझाया ताकि समाज को श्रेष्ठ नागरिक प्राप्त हो सकें और हर मानव देवता बने यह धरती स्वर्ग बने, आज की सबसे बड़ी समस्या है कि सभी तरफ मानव दिखाई तो देती है मगर मानवता नहीं है। बच्चे छोटे उम्र में कइयों प्रकार के गलत कामों में फंसते चले जाते है महामानव बनाने की कला मां के गर्भकाल से ही संभव है ।

हर गर्भवती माता को 3 माह में यह पुंसवन संस्कार करवा लेना चाहिए जिससे अच्छे संस्कारों को शुरू से सिखाया जा सके। गर्भवती माता अपने इस गर्भ काल में बच्चे को संस्कारवान, ईमानदार, बुद्धिमान, श्रेष्ठ नागरिक बनाने की कला सिखाया जा सके साथ ही अपने रहन सहन खान पान व्यवहार को अच्छा कैसे रखे जीवन की समस्याओं से कैसे बचे, स्वाध्याय, सत्संग का महत्व भी बतलाया गया।

गायत्री परिवार द्वारा यह एक अच्छा अभियान

महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर मीनाक्षी नेताम ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा यह एक अच्छा अभियान है। माताओं को उनके बच्चों के प्रति किस तरह देख रेख करे। बच्चों का पोषण किस प्रकार हो शुरू गर्भ ठहरने से बच्चे होने तक जानकारी और शासन के योजनाओं के बारे में बताया कि माह के प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को सुपोषण चौपाल मनाया जाता है जिसके अंतर्गत 6 माह के बच्चे को अन्नप्राशन, 3 माह के गर्भवती माताओं का पंजीयन उत्सव जन स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत हाथ धुलाई कार्यक्रम, 3 वर्षों के बच्चों का प्रवेश उत्सव ,गर्भावस्था से लेकर बच्चे के 2 वर्ष होते तक सुनहरे 1000 दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

साथ ही पीयूष पिता विभीषण दास मानिकपुरी ,नंदनी पिता प्रकाश साहू दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। इस संस्कार को पूर्ण करने में सहयोगी के रूप में मां भगवती महिला मण्डल राजिम की सक्रिय बहने दीपा साहू, हेमलता साहू, लुकेश्वरी दीवान, गीतांजलि साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता भोजबाई साहू केंद्र क्र.2, इंद्रा बाई साहू केंद्र क्र.4,, याद बाई केंद्र क्र.1, टोमेश्वरी साहू केंद्र क्र.3, साथ ही प्रज्ञा मंडल लफंदी के टीकू राम साहू, नेहरू राम साहू, मोहित कुमार साहू, मुकेश्वर साहू, लिकेश्वर साहू, हेमलाल साहू (कोंदकेरा) से परिजनो की उपस्थिति रही। गांव से रेखा ध्रुव,अश्वनी साहू,पिंगला साहू,नेता बाई साहू,अनीता साहू, वागेश्वरी साहू का विशेष सहयोग मिला।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गायत्री शक्तिपीठ नवापारा में पांचकुंडीय महायज्ञ संपन्न: छात्रा आहना साहू ने निभाई अनोखी आस्था, श्रीफल-तिलक से हुआ सम्मान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button