भक्त माता राजिम जयंती कल 7 जनवरी को: होगा भव्य आयोजन, तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारी
सुबह निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- छत्तीसगढ़ राज्य का राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग और तपस्या की गाथा से सराबोर है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिन माता जयंती आगामी 7 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए महोत्सव स्थल मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है तथा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस सामाजिक आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर के साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर भक्त माता राजिम जयंती समारोह के प्रभारी भुनेश्वर साहू ने लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने भोजनालय एवं मुख्य मंच का निरीक्षण कर प्रभारियों से आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयंती के अवसर पर साहू छात्रावास राजिम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया है एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली जाएगी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के सभी स्वजातीय बंधुओं से सुबह 11 बजे साहू छात्रावास में पहुंचने की अपील की है।राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि भक्त माता जयंती व साहू समाज प्रदेश सम्मेलन के प्रचार के लिए 1 जनवरी से प्रचार रथ गांव-गांव के लिए निकली, जो 7 जनवरी को सुबह शोभायात्रा के साथ राजिम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना पश्चात प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत होगी। आयोजन को सफल बनाने एवं तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्रीव्दय हलधर साहू, दयाराम साहू नारायण साहू, घनश्याम साहू, भारत साहू सहित सामाजिक पदाधिकारी लगे हुए है।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 11 बजे से हमारे चैनल पर किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से आप लाइव देख सकते है।