राजिम ब्रेकिंग : गैस सिलेंडर रिसाव होने से हुआ ब्लास्ट, हादसे में एक महिला की मौत, जानिए पूरा मामला, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गैस रिसाव से हुए ब्लास्ट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना मे महिला के पूरे परिवार की जान बाल बाल बची । घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्टी का है । फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार नए साल के दिन फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्टी में गैस रिसाव से हुए ब्लास्ट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । घटना उस वक्त हुआ जब महिला सुबह खाना बनाने किचन में गई । लेकिन महिला को जरा भी भनक नहीं लगी कि कमरे के अंदर गैस रिसाव हो रहा है जैसे ही महिला ने गैस जलाने लाइटर जलाई अचानक आग धधक उठा और जोरदार ब्लास्ट हो गया । 

इस ब्लास्ट में 55 वर्षीय लता विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गए । आवाज सुनकर लोग घटना स्थल पहुचे । परिजनो ने आनन -फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया और महिला को किचन के अंदर से निकाला । बता दे कि जहां किचन था वहां से लगे एक कमरे में महिला का पूरा परिवार था और परिवार वालों की इस घटना में बाल बाल जान बची है। फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: करेंट की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, 2 बकरियों की भी हुई मौत, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button