चाकू लहरा कर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- चाकू लहरा कर लोगों को डराने धमका रहे एक युवक को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक नवापारा बस स्टैण्ड के पास आने-जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली बस स्टैण्ड के पास एक युवक आने-जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है। नगर के बगदेही पारा निवासी कौशल भट्ट उर्फ बजरंगी पिता देव कुमार के पास से बटन दार चाकू को रखा हुआ है और आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी कौशल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।