राजिम ब्रेकिंग : इन धान खरीदी केंद्रों से कई क्विंटल धान गायब, नहीं मिल रहा रिकार्ड, नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- राजिम क्षेत्र के 9 धान खरीदी केंद्रों से कई क्विंटल धान गायब होने का मामला सामने आया है। राजिम क्षेत्र के इन धान खरीदी केंद्रों को मिलाकर लगभग 3600 क्विंटल धान गायब मिला है। इन गायब हुए धान की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आनलाइन और आफ़लाइन उठाव में अंतर होने पर इसकी जानकारी सामने आई है ।
कार्यालय सहायक आयुक्त ने राजिम के अंतर्गत आने वाले फिंगेश्वर, कोपरा, बेलर, कौंदकेरा, चरौदा, परसदाकला, पोलकर्रा, बिनौरीभांटा, जेंजरा के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। समय सीमा पर धान का मिलान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत सभी आठों केंद्रों के प्रबंधकों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। समिति प्रबंधकों पर निलंबन और वसूली की कार्यवाही करने की बात कही गई है। धान खरीदी केंद्र जेंजरा से लगभग 249.11 क्विंटल धान का मिलान नहीं हो पाया है।
बता दे कि कलेक्टर जिला गरियाबंद की अध्यक्षता में 15.05.2024 को बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान का निराकरण किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इन केंद्रों में धान का उठाव पूर्ण हो गया है। किन्तु ऑनलाईन रिपोर्ट में धान की मात्रा कम प्रदर्शित हो रही है। इस संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त गरियाबंद ने निर्देश जारी करते हुए शेष समस्त धान का तत्काल निराकरण 03 दिवस के भीतर करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में समिति प्रबंधक के रूप में व्यक्तिगत जवाबदेहिता तय करते हुए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी आधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही और वसूली के निर्देश जारी किये है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरूर पढ़े
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाही, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश