राजिम ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिला युवक-युवती का शव, मौके से मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक और युवती का शव एक ही फंदे पर लटके मिला हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम के समीपस्थ ग्राम कुम्ही में एक युवक और युवती का शव गाँव के बाहर बरगद पेड़ पर फांसी पर लटके मिला है। सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव लटके देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक युवक के गले में पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इससे मामला संदिग्ध हो गया है।
रिश्ते में ममेरे भाई बहन
मृतक युवक की पहचान टिकेश्वर साहू निवासी ग्राम कुम्ही के रूप में की गई। वहीं मृतका की पहचान टोमेश्वरी साहू ग्राम खुटेरी के रूप में गई। परिजनों के अनुसार टोमेश्वरी तीन दिन पहले शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली थी। दोनों एक दिन पहले लापता हो गए थे। गांव के सरपंच और परिजनों ने रात करीब 1 बजे तक काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। आज सुबह दोनों का शव गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर लटके हुए मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक युवती रिश्ते में ममेरे भाई बहन हैं। युवक के पास मिले सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बहरहाल पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में 11 मंजिला बिल्डिंग से गिरी छात्रा, मौत, क्लासमेट से मिलने निकली थी, जांच में जुटी पुलिस