राजिम ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थियों में तालाब से मिली युवक की लाश, हाथ-पैर बंधे, मुंह में कपड़ा, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम के लोधिया तालाब में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश तैरती हुई मिली। लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलावाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 06 स्थित पदमा तालाब के पास लोधिया तालाब में स्थानीय लोगों ने तालाब के बीच में एक शव को तैरते हुए देखा। जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो शव के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे, कमर में पत्थर बंधा हुआ था और मुंह कपड़े से ठूंसा हुआ था। लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका गया था, ताकि लाश जल्दी पानी के ऊपर न आए। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे और किसी को पता न चले।
नवापारा निवासी के रूप में हुई पहचान
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शिनाख्त में जुट गई। मृतक का फोटो आसपास के थानों और गांवों में सर्कुलेट किया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ घंटों बाद मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है, जो गोबरा नवापारा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक बगदेही पारा में किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त के लिए बुलाया है।
FSL की टीम ने जुटाए सबूत
गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि फिलहाल हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से जांच में लिया गया है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है, बहरहाल पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे











