राजिम मेला को मिलेगा नया रूप: 20 करोड़ 23 लाख की लागत से विकसित होगा नया मेला मैदान, होंगे ये कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम के नए मेला मैदान में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 20 करोड़ से अधिक की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजिम कुंभ को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह राशि स्वीकृत की है। इससे कुंभ स्थल के आसपास निर्माण कार्य किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजिम कुंभ मेले के विकास के लिए 20 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि महानदी के तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आयोजनों के बेहतर प्रबंधन के लिए 480 मीटर की लंबाई में स्नान चबूतरा, गंगा आरती घाट, शाही स्नान कुंड और सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा, जो चौबेबांधा पुल तक विस्तारित होगा। यह राशि राज्य योजना के बजट मद ‘‘महानदी परियोजना’’ के अंतर्गत व्यय की जाएगी।
सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आवश्यक अधोसंरचना को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है, ताकि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध किया जा सके। सरकार का उद्देश्य राजिम कुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए और अधिक व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाना है। यह विकास कार्य इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
विधायक के प्रयासों से राजिम को मिली एक और बड़ी सौगात, विकास को मिलेगी नई रफ्तार