राजिम विधायक ने किया नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेन्द्र निर्माण का लोकार्पण : लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
आसपास के क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में होगी सुविधा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कोपरा :- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमि. नवापारा राजिम संभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्र कोपरा में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजनातर्गत नवनिर्मित 33/11 उपकेन्द्र भेंड्री (लोहरसी) जिसकी लागत राशि 151.16 लाख रुपए है, का लोकार्पण शुक्रवार को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य, भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम मे श्रीमती पुष्पा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ,योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ,श्रीमती मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंद ,चंद्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद ,दीपक साहू सदस्य जनपद पंचायत लोहरसी रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर , रामकुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजिम ,लक्ष्मीकांत साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ,लोहरसी मोहन साहू सरपंच ग्राम पंचायत भेण्ड्री ,श्रीमती कामिनी बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत लोहरसी की उपस्थिति रही I
नए 33/11 केवी उपकेन्द्र का निर्माण हो जाने से भेण्ड्री व लोहरसी के आसपास के क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र मे लो-वोल्टेज की समस्या से निजात के साथ-साथ बिजली व समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। इसकी जानकारी एलके साहू कार्यपालन अभियंता ने दी।