परंपरा अनुसार राजिम में रावण का दहन नहीं वध होता है, पारंपरिक दशहरा उत्सव की तैयारी जोरों पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) : – श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित पारंपरिक दशहरा उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष महंत राजे रामसुंदर दास जी के मार्गदर्शन में पारंपरिक दशहरा उत्सव भव्य आतिशबाजी के साथ मनाया जायेगा ।
ट्रस्ट कमेटी के प्रबंधक पुरुषोत्तम मिश्रा सरवराकार राजू ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री राजीव लोचन जी का डोला सज धज कर संध्या 7:00 बजे मंदिर परिसर से दशहरा उत्सव मैदान के लिए निकलेगी भगवान राजा रामचंद्र जी के साथ पुजारी समिति के सभी सदस्य गण राजपूताना वेशभूषा में सज धज कर विशेष रूप से शामिल होंगे दशहरा उत्सव मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकमंच की भी प्रस्तुति होगी ।
विशालकाय रावण के मूर्ति की पेंटिंग दशहरा उत्सव मैदान का समतलीकरण लाइटिंग बेरिकेडिंग एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर के सहयोग से आने जाने के मार्ग का साफ सफाई कार्य पेयजल आपूर्ति अंतिम चरण पर है।
उत्सव की तैयारी में दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख सदस्य पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक ,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ,पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, सागर निषाद, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ,सुनील देवांगन, घनश्याम साहू, पुजारी समिति के प्रमुख सदस्य शिव कुमार सिंह ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर ,महेंद्र सिंह राजपूत ,भूपेंद्र यादव रामकुमार साहू(महामंत्री) सहयोग कर रहे है।
छोटी-बड़ी सभी खबरों के हमारे ग्रुप में जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq