राजिम से रायपुर मेमू ट्रेन: सालों बाद फिर दौड़ेगी पटरियों पर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, सुबह 6:45 को होगी पहली ट्रेन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सालों बाद एक बार फिर राजिम से रायपुर के लिए ट्रेन दौड़ेगी। 18 सितंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन संचालन की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। रेलवे ने राजिम से रायपुर तक चलने वाली मेमू ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
ट्रेन राजिम से अभनपुर होते हुए रायपुर तक पहुंचेगी। रेलवे ने मार्च 2025 में शुरू हुए रायपुर-अभनपुर लोकल ट्रेन का विस्तार राजिम तक कर दिया है। ट्रेनों के टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेन पहले की तरह सुबह से राजिम के लिए रवाना होगी।
ट्रेन छूटने का समय
रायपुर से राजिम :- रायपुर 4:45, मंदिर हसौद 5:05, सीबीडी 5:16, केंद्री 5:32, अभनपुर 5:45, मानिकचौरी 5:57, राजिम 6:20
राजिम से रायपुर :- राजिम 6:45, मानिकचौरी 7:00, अभनपुर 7:15, केंद्री 7:28, सीबीडी 7:42, मंदिर हसौद 7:55, रायपुर 8:20
रायपुर से राजिम :- रायपुर 9 बजे, मंदिर हसौद 9:20, सीबीडी 9:31, केंद्री 9:47, अभनपुर 10 बजे, मानिकचौरी 10:12, राजिम 10:35
राजिम से रायपुर :- राजिम 11:10, मानिकचौरी 11:25, अभनपुर 11:40, केंद्री 11:53, सीबीडी 12:07, मंदिर हसौद 12:20, रायपुर 12:45
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c