राजिम ब्रेकिंग : 9 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 8 पैकेट में 92 किलो गांजा जब्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में 9 लाख के गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा है। दोनों तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 8 पैकेट में 92 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति I20 कार CG 06 GN 7321 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर छुरा रोड से कौन्दकेरा मार्ग होते हुए राजिम की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। जिसके बाद संदेही वाहन को राजिम के चौबेबांधा रोड संतोष ढाबा के पास नाकाबंदी कर रोका गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम देवराज पुटेल (44 वर्ष) और शेखर पुटेल (22 वर्ष) बताया। दोनों हरिशंकर रोड उड़िसा के रहने वाले हैं।
तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 8 पैकेट में 92 किलो गांजा बरामद हुआ। राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उसके पास रखे गांजा, कार और मोबाइल को पुलिस कब्जे में ले लिया है। सभी सामाग्रियों की कुल कीमत 14,10,000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 20 (ख) NDPS Act का दोषी पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू, उप निरीक्षक गोंडसाय नाग एवं प्र.आर. पुरूपोत्तम यादव, रब्बान खान, तुलसी निषाद, नीलकमल वर्मा, आरक्षक हरिहर साहू, रामलाल ध्रुव, मानदास बंसे सैनिक सुरज रा़त्रे की विशेष भूमिका रही।
जप्त सम्पत्ति
खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 8 पैकेट 92 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ किमती 09 लाख रूपये, स्लेटी रंग के हुडई कम्पनी का आई 20 कार क्रं0 CG 06.GN 7321 कीमती 05 लाख रूपये, 02 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 10,000 रूपये जुमला किमती 14,10,000 रूपये जप्त किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e