राजीव लोचन महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने लिया पदभार, विधायक रोहित साहू हुए शामिल, की ये घोषणाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम स्थित शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवमनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष सुश्री छाया राही ने गुरुवार को कॉलेज में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा गरियाबंद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर तथा जनभागीदारी समिति के सदस्यगण शामिल रहे।

कार्यक्रम के पूर्व राजीव लोचन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहत साहू ने कहा कि नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष व प्राचार्य को मिलकर महाविद्यालय का विकास व छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य व कालेज की विकास की बात आएगी वहां कंधे से कंधा मिलाकर विकास के कार्य करेंगे।

इन कार्यों के लिए की की ये घोषणाएं

विधायक के समक्ष कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष छाया राही द्वारा महाविद्यालय के विकास की मांगे रखी जिस पर विधायक रोहित साहू ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के ऊपर ओपन डोम निर्माण के लिए तथा उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए राशि की घोषणा की। साथ ही अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भी विधायक ने घोषणा की। इसके अलावा प्रशासनिक भवन व नवनिर्मित विज्ञान भवन के बीच पहुंच मार्ग के लिए भी प्रयास करने की बात उन्होंने कही। विधायक रोहित साहू ने अपने प्रयासों से महाविद्यालय के लिए पूर्व में 05 करोड़ रुपए की स्वीकृति का जिक्र करते हुए इसे महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में सुशासन वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से सभी क्षेत्रों में विकास की नि बयार देखने को मिल रही है। यह सब आपके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर विश्वास व्यक्त करने के कारण ही संभव हो सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निरंतर मार्गदर्शन में कोई भी क्षेत्र विकास की किरणों से अछूता नहीं है। राजिम के महाविद्यालय के विकास हेतु 05 करोड़ की स्वीकृति भी भारतीय जनता पार्टी के इन्हीं सुशासन और मोदी जी की गारंटी से फलीभूत हुआ है जो महाविद्यालय के लिए हर्ष और गर्व की बात है।

विदित हो कि महाविद्यालय में पीएम उषा योजना के पंचवर्षीय परियोजना के तहत ऑडिटोरियम, नवीन भवन, बाउंड्री वॉल तथा अन्य निर्माण कार्य जारी है जिसे विधायक रोहित साहू ने तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर महाविद्यालय के विकास हेतु स्वीकृति दिलाई थी।

छात्राओं की समस्याओं का होगा समाधान

जनभागीदारी समिति की नवमनोनीत अध्यक्ष छाया राही ने कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे निश्चित ही अपनी बात को मेरे समक्ष रख सकते हैं और मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु पूरा प्रयास करने की बात उन्होंने कही। जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। अनेक योजनाएं उच्च शिक्षा विभाग में संचालित हैं जिसका लाभ लेकर अपने भविष्य को सुनहरा कर सकते हैं।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर ने कहा कि राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है इसकी प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए सभी छात्र छात्राएं मेहनत करें और कॉलेज सहित राजिम क्षेत्र का नाम रौशन करें। सभी अतिथियों ने नवमनोनीत अध्यक्ष छाया राही को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। संस्था की प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्राध्यापक समीक्षा चंद्राकर ने मंच का संचालन किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर रिकेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, दीपक साहू, तुषार कदम, संजीव साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, आकाश शर्मा, आशीष साहू, मधुबाला रात्रे, दयाराम यादव, राजेश ठाकुर, नेपाल साहू, कुलेश्वर साहू, ओमकार साहू, मधु नत्थानी, देवकी साहू, ममता यादव, रामजी साहू, सोमनाथ पटेल, ईश्वर साहू, विष्णु साहू, झाड़ूराम साहू, हरिशंकर साहू, शुभम शर्मा, टोमन साहू, तरुण साहू, मनीष साहू महाविद्यालय से प्रो. एमएल वर्मा, श्वेता खरे, दुष्यंत ध्रुवा, देवेंद्र देवांगन, मुकेश कुर्रे, मनीष भोई आदि सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

त्रिवेणी संगम तट पर भक्त माता राजिम की 80 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा स्थापना का मार्ग प्रशस्त, प्रतिमा होगी क्षेत्र की नई पहचान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button