साहू संघ धमतरी के महिलाओं ने गरियाबंद जिले में तैनात सीआरपीएफ 65 बटालियन के वीर जवानों को बांधी राखी, लंबी उम्र की कामना की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी के साहू संघ के महिलाओं के द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बड़े हर्ष उल्लास से अपने देश के रक्षक वीर जवानों को राखी बांधकर सम्मानित किया गया। इनकी यह परंपरा अपनी संस्कृति, कर्तव्यबोध और राष्ट्र सेवा की भावना का जीवंत उदाहरण है, जो समाज में समरसता और देशभक्ति का संचार करता है।
साहू संघ की महिलाओं ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, गरियाबंद जिले के बिंद्रानवगढ़ चौकी स्थित सीआरपीएफ 65 बटालियन के जवानों को राखी बांधी। सैनिक जवानों से महिलाओं ने रक्षा का वचन भी मांगा। महिलाएं आरती का थाल सजाकर लेकर आई थी, जिससे जवानों की आरती उतारी गई, उन्हें टीका लगाया गया और हाथ में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया गया।
उज्जवल भविष्य की कामना
महिलाओं ने आर्मी के जवानों की लंबी उम्र और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साहू संघ धमतरी के महिलाओं द्वारा चौकी बिंद्रानवागढ़ में स्थित सीआरपीएफ 65 बटालियन के पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधते हुए मिठाईयों के साथ इस भाई-बहन की अटूट रिश्ते के त्योहार को जवानों के साथ मिलकर बहुत ही खुशी के साथ संपन्न किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राखी के धागों से जुड़ी आत्मनिर्भरता की डोर, धान, रेशम के धागे, चावल, मोति और उम्मीदों से बुनी राखियाँ