रामायण व्याख्याकार कामता प्रसाद शरण का कार्यक्रम आज दुलना में, तैयारियों में जुटी समिति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अपने चुटीले अंदाज से श्री राम भगवान के जीवन चरित्र का वर्णन करने वाले छत्तीसगढ के प्रसिध्द कथावाचक कामता प्रसाद शरण छत्तीसगढी भाषा में काफी आकर्षक ढंग से भगवान श्री राम के जीवन चरित को प्रस्तुत करते है। जिनका कार्यक्रम आज 4 अक्टूबर को गोबरा नवापारा से समीपस्थ ग्राम दुलना में आयोजित किया गया है ।
आयोजक समिति जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर जय गुरुदेव संकीर्तन मानस परिवार कुंडेरा दादर का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के व्याख्याकार एवं गायक कामता प्रसाद शरण है, जो क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध है। उनके भजन और व्याख्या सुनकर दर्शक आनंदित हो जाते हैं। अपने चुटीले अंदाज से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते है।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के अध्यक्ष मुकेश साहू, उपाध्यक्ष पिंटू नरेंद्र साहू, सचिव धीरज साहू समेत सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीण वासी लगे हुए हैं। समिति ने कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवरात्रि में लगाएं 9 देवियों को उनका प्रिय भोग, जरूर करें ये काम होगी पुण्य फल की प्राप्ति