बिरनपुर गांव में जिला प्रशासन ने की बड़ी बैठक : गांव वालों से किया इस बात पर अपील
शांति कायम रखने दोनों पक्षों से की अपील
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों में तनाव के बीच जिला प्रशासन ने शांति बहाली के लिए बैठक की। इस बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। प्रशासन ने दोनों पक्षों से इलाके में शांति कायम रखने की अपील की है।
ग्राम पंचायत बिरनपुर के सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है। उन्होंने कहा है कि गांव में दो बच्चों के झगड़े के बाद उपजे हालात में दोनों पक्षों के बीच आपस में बैठकर शांति और सुलह की कोशिशें की जा रही हैं, ऐसे में बाहरी लोगों को उनके गांवों में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें।
दो समुदायों में तनाव के बीच मिले दो और शव
इससे पहले बिरनपुर गांव से 7 किमी दूर मंगलवार को दो और शव मिले हैं। दोनों शव बिरनपुर गांव के मुस्लिम समुदाय के पिता पुत्र के हैं। शवों की पहचान रहीम पिता उम्मद मोहम्मद (55) तथा इदुल मोहम्मद (35) के रूप में की गई है। दोनों कृषि मजदूर थे तथा सोमवार को बकरी चराने के लिए निकले थे। मंगलवार को सुबह बिरनपुर से करीब छह किमी दूर कोरवाय गांव के निकट एक खेत में दोनों के शव मिले।
पुलिस के अनुसार दोनों के सिर में चोट के निशान मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस ने 60 किमी दूर बेमेतरा के जिला अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया। शाम को पुलिस की सुरक्षा में गांव के कब्रिस्तान में पिता पुत्र को दफनाया गया। इस घटना के पश्चात बिरनपुर और आसपास के क्षेत्रों तनाव फिर बढ़ गया है।
प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू की है। बिरनपुर में हर गली की बैरिकेडिंग की गई है। दंगा रोधी इंतजामों के साथ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान चौबीस घंटा पहरा दे रहे हैं। दुर्ग आइजी आनंद छाबड़ा, एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, कलेक्टर पीएस एल्मा के अतिरिक्त आसपास के अन्य जिलों के भी पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया है।