नवापारा ब्रेकिंग: शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी दूर का रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल दूर के रिश्तेदार ने महिला से दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा थाना में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि करीब 4 महीने पहले वो घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके दूर का रिश्तेदार लल्ला उर्फ भूपेन्द्र साहू उसके घर पहुंचा। उसे अकेला देखकर देवर की नीयत बिगड़ गई। उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को डराया धमकाया और घटना की जानकारी किसी से कहने पर पति और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता ने लोक-लाज और आरोपी के डर से उस समय घटना के संबंध में किसी को कुछ नहीं बताई। लेकिन वो काफी तनाव में थी। इसके बाद उसने हिम्मत कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब जाकर घर वालों के कहने पर महिला ने गुरुवार को नवापारा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
Read More News : महिला व नाबालिग से छेड़छाड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामला करीब 4 महीने पुराना है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
अन्य खबर भी पढ़े..
अभनपुर ब्रेकिंग: महिला के साथ गैंगरेप, जमीन दिखाने के नाम पर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म