महिला से दुष्कर्म: अकेला पाकर आरोपी की बिगड़ी नियत, रेकी कर पानी मांगने के बहाने घर में घुसा आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को अकेला पाकर पानी मांगने के बहाने जबरन उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी और भाग गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से महिला के घर की रेकी कर रहा था। घटना वाले दिन जैसे ही महिला का पति किसी काम से बाहर गया तो आरोपी मौका पाकर पानी मांगने के बहाने घर में घुस गया। यहां महिला को अकेली देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई। आरोपी ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के वक्त मोहल्ला भी सुनसान था, जिसका आरोपी ने पूरा फायदा उठाया। दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग गया।
पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो ससुराल में भेजने की धमकी देकर अपहरण, 10 दिनों तक किया रेप