गरियाबंद ब्रेकिंग: NH130C पर वाहन रोककर लूट, फरार आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे पर तीन आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा वाहन को रोककर मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूट के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले में गरियाबंद पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.05.2025 को शिवशक्ति पोल फैक्ट्री खूरसुनी से वाहन टाटा ट्रक क्र. सीजी 07 सी डब्ल्यु से 8396 में बिजली संभा सिमेंट पोल 80 नग लेकर मैनपुर आ रहा था। उसी समय मुख्य मार्ग एनएच 130 सी सिकासार तिराहा के पास मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क.. सीजी 23 एफ 2944 में तीन आरोपी उम्र लगभग 18 से 22 वर्ष पीछे से ओवर टेक करते हुये वाहन के सामने अड़ाकर मोटर सायकल को रोक दिया और दोनो दरवाजे से ट्रक में चढकर जान से मारने की धमकी देते हुये वाहन चालकों  के जेब में रखे 3900 रूपये व मोबाईल को लूट कर धवलपुर की ओर भाग गये। आरोपीयों ने कुछ दूरी में जाकर मोबाइल को सड़क में फेक दिया।

मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्र 60/2025 धारा 309 (2) बीएनएस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में टीम गठित कर लूट के फरार आरोपियों की पातासजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान संदिग्ध लोगों को पड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे लूट के 900 रुपए तथा घटना में उपयोग किये गए मोटर सायकल क्रमांक को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

तीन आरोपी गिरफ्तार 

मामले में खिलेश ध्रुव पिता सुरेश ध्रुव उम्र 21 साल धवलपुर, हिमांशु मसीह पिता विकल्प मसीह उम्र 18 साल धवलपुर जिला गरियाबंद  को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना के बाद से फरार आरोपी मनोज दुबे पिता कमलेश दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी धवलपुर को पुलिस टीम द्वारा पतासाजी के दौरान गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरी. शिवशंकर हुर्रा, सउनि पवन सिन्हा, प्रआर. 456 प्रहलाद थानापति, आर. 747 कोमल धृतलहरे, आर. 468 मोती लाल भुआर्य, आर. 262 यादराम पटेल, आर. 697 प्रवीण वर्मा, आर. 418 शिवकंवार, आर. 149 राज कुमार सिदार आर. 217 नरेश निषाद का विशेष योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाही, अलग-अलग मामलों में पाँच आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button