प्रेम जाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी शादी का वादा कर कई सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में 22 वर्षीय युवती की मुलाकात तुलसी राठिया (24) से एक शादी समारोह में हुई। इस दौरान तुलसी राठिया ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे जान-पहचान बढ़ाने लगा। बातचीत के दौरान तुलसी ने युवती से अपने प्यार का इजहार किया और शादी का वादा किया। कुछ दिनों बाद उसे घुमाने के बहाने गांव के बाहर एक खेत में ले जाकर पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बीच-बीच में मिलते रहे और तुलसी राठिया शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब युवती शादी के लिए ज्यादा जिद करने लगी तो वह टालमटोल करने लगा और बाद में शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने कापू थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को पता चला कि वह घर में छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने तुलसी राठिया के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, 2 साल तक बनाया शारीरिक संबंध, फिर शादी करने से मुकरा