खुद को बस मालिक बताकर युवती को फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कंडक्टर ने खुद को बस का मालिक बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी की बात की तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। सच्चाई पता चलने पर युवती ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला रायपुर जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान उसकी मुलाकात खैरगढ़ निवासी आरोपी प्रवीण पाल से हुई। वह खुद को बस का मालिक बताता था। लेकिन वह कंडक्टर का काम करता था। युवती काम के सिलसिले में खैरगढ़ आती थी। इसी दौरान दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और उनकी दोस्ती हो गई। वे फोन पर भी बात करने लगे। वे बाहर मिलने-जुलने लगे। इसी दौरान उसने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, यह बात उसने अपने परिजनों को भी बता दी है। युवती उसकी बातों में आ गई।
पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2024 में पहली बार वह उसे रायपुर के एक होटल में ले गया। वहां उसने उसके साथ संबंध बनाए। फिर वह उससे मिलने लगा। जनवरी में भी वह उससे एक होटल में मिला, जहां आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती पुरानी बस्ती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्टेशन मास्टर की करतूत: प्रेमजाल में फंसाकर महिलाकर्मी से किया दुष्कर्म, होटल ले जाकर…