नवापारा में होगा भव्य आतिशबाजी के साथ 51 फिट रावण का दहन, इस कलामंच की होगी प्रस्तुति, समिति जुटी तैयारी में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) नवापारा:- नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विजयादशमी के पावन अवसर पर भव्य आतिशबाजी युक्त रावण दहन होगा। दशहरा उत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 24 अक्टूबर मंगलवार को संध्या 6 बजे से भव्य आतिशबाजी शुरू किया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन हाईस्कूल मैदान में होगा। इसके साथ ही आकर्षक रामलीला का भी मंचन होगा। वहीं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर संगवारी (कूलभूषण चंद्राकर, डौंडीलोहारा) की भव्य प्रस्तुति होगी।

ये भी खबरे : नवापारा पहुंची ED की टीम, राईस मिलर्स के घर में दी दस्तक, देखिए वीडियो

कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के रतिराम साहू, अनिल जगवानी, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, सौरभ शर्मा, उमेश यादव, लोकनाथ सोनकर, रमेश तिवारी, मुकुंद मेश्राम, रामा यादव, मंगराज सोनकर, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, राजा चावला, सौरभ सोनी लगे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

NAVRATRI 2023 : नवापारा के शीतला माता, काली मंदिर, कर्मा मंदिर में जले मनोकामना ज्योत ,रंग बिरंगे लाइटो से जगमगाया शीतला तालाब , देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button