बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया: पक्ष ने बताया अति उत्तम, तो विपक्ष ने जनता विरोधी बताया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की 3.0 कार्यकाल का बजट शनिवार को पेश किया। इस बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पक्ष के लोगों ने इस बजट को अति उत्तम बताया है वहीं विपक्ष के लोगों ने इस बजट को जनता विरोधी बताया है।

विकास भारत के संकल्प के लिए यह सर्वोत्तम बजट – विधायक रोहित

राजिम विधायक रोहित साहू ने आम बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को करमुक्त करने के निर्णय को मध्यमवर्गीय परिवार के लिए स्वागतेय बताया है। उन्होंने कहा कि इससे करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकास भारत के संकल्प के लिए यह सर्वाेत्तम बजट है। यह बजट गाँव, गरीब, महिला, किसान, युवा, मध्यम वर्ग सभी को समृद्धि देता हुआ नजर आता है। यह बजट रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की राह दिखाता है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के परिकल्पना के एकदम अनुकूल है।

किसानों की केसीसी लोन की सीमा बढ़ाया जाना किसानों के हित में बढ़ाया गया कदम है जिससे किसानों को पूर्व से अधिक राहत मिलने वाली है। कहा कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है। आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा।

भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट – चंदूलाल साहू

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिलकुल उल्टा है। ये बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे ? इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है। श्री साहू ने कहा इस बजट में मध्यमवर्गीय जनता और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशियों का खजाना है।

नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपए की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। 75 हजार रुपए की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान लोन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। बजट में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना करने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच को और बढ़ावा मिलेगा।

श्री साहू ने कहा देश के एससी, एसटी, और महिलाएं जो नए उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक के लोन की योजना भी लाई गई है। ऐसे ही सर्ववर्ग हेतु अन्य ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी घोषणाएं इस बजट में की गई हैं, जिनसे कहा जा सकता है कि 1 फरवरी भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है।

किसानों की दशा और दिशा को बूस्ट करने वाला बजट – चंद्रशेखर साहू

पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियाँ बनाई हैं। इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने, दालों के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने आदि निर्णय किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। निश्चित तौर पर मोदी सरकार का यह बजट किसानों की दशा और दिशा को बूस्ट करने के साथ-साथ ष्विकसित भारतष् की संकल्पना को भी मजबूत करने वाला है।

भारत के सुनहरे भविष्य की उद्घोषणा है – बजाज

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट विकसित भारत को लक्षित कर तैयार की गई है। यह भारत के सुनहरे भविष्य की उद्घोषणा है। श्री बजाज ने 12 लाख रुपये तक आय में छूट देने, किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि ऋण सीमा 3 लाख रु. से बढ़ा कर 5 लाख रु. करने, किसानों के लिए धन-धान्य योजना प्रारंभ करने तथा दलहन की खेती को प्रोत्साहन देने की योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में ब्रांड बैंड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सस्ते दर पर जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्णय सराहनीय है।

बजट रोजगार के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी – श्याम अग्रवाल

भाजपा नेता श्याम अग्रवाल ने कहा कि बजट देश के गरीबों, अन्न दाताओं, युवाओं, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाला बजट है। इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बीमा कंपनियों में 100 प्रतिशत एफडी कर लोगों को सस्ता बीमा उपलब्ध कराने, मेडिकल सीट बढ़ाकर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया गया है। कौशल विकास के क्षेत्र में भी युवाओं को आगे बढ़ने का प्रयास किया गया है, निश्चित तौर पर इस बार की बजट रोजगार के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। किसानों के लिए इस बार की बजट काफी लाभ पहुंचाएगी। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।

बजट किसानों और आम लोगों के हित में नहीं – टिकेन्द्र

अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बजट किसानों और आम लोगों के हित में नहीं है। इस साल के बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स में मिली छूट के अलावा कुछ नहीं दिया गया है। यह बजट उद्योगपतियों को बढ़ावा देने वाला बजट है। आम जनता और किसानों के हित में यह बजट नहीं है, उन्हें फिर ठगा गया है। शिक्षा स्वास्थ्य के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में कुछ दाम तय किए गए हैं, लेकिन इससे भी उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाला बजट है। महिलाओं का कुछ लाभ नहंी मिलेगी। कुल मिलाकर यह निराशा जनक बजट है।

छत्तीसगढ़ में विकास का सपना अधूरा रह गया – मोहन चक्रधारी

मोहन चक्रधारी ने कहा कि बजट से लोगों को निराशा मिली है। बजट सिर्फ हवा-हवाई है। उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब को और अधिक गरीब बनाने और अमीरों के लिये सरकारी खजाने को खोल देने वाला बजट है। कहा कि बजट में गरीब, छोटे व्यापारी, किसान को कुछ नहीं मिलता है। युवा, महिलाएं, किसान सब परेशान हैं। महंगाई पर कोई बात नहीं होती।

देश में महंगाई गरीबी बेरोजगारी अपने चरम पर है। महंगाई से लोगों का जीना बदहाल है। बजट में किसान के लिए भी कुछ नहीं मिलता है। बजट में विकसित भारत की झलक कहीं नहीं दिखती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ में विकास के लिए जो सपना देखा, वह अधूरा रह गया। बजट में छत्तीसगढ़ से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने तथा गरीबी दूर करने कुछ नहीं दिया। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

किसान, युवा, महिला के साथ मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक – मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film