12 वी पास के लिए माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, यहाँ करना होगा आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कृषि विभाग गरियाबंद PMKSY-WDC-2.0 अंतर्गत कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र गरियाबंद द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जल ग्रहण प्रबंधन के लिए जिले के विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना में 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना के लिए 07 माइक्रो वाटरशेड कमेटी है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इन परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव के पदों पर 13 अक्टूबर 2023 तक कार्यालयीन समय में संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
संविदा भर्ती के विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जिला गरियाबंद छ.ग. के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट ( https://gariaband.gov.in/ ) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर एवं रोजगार और नियोजन समाचार पत्र के आगामी अंक में देखा जा सकता है।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-