क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का समापन: स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित, 17 राज्यों के समूहों ने लिया भाग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने एवं उनके उत्पादों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आज समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने सरस मेले में भाग लेने वाली सभी बहनों का स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि अनुज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस मेला ने महिलाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने गृह उद्योगों के उत्पादों से लोगों को प्रभावित किया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों की महिलाओं को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद और व्यापार विस्तार का अवसर उपलब्ध कराया। उन्होंने भी सभी बहनों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं
समापन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याओं एवं समन्वयकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों ने सभी स्टॉल का का भ्रमण कर स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
17 राज्यों के स्वसहायता समूहों ने भाग लिया

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा 08 से 18 अक्टूबर 2025 तक रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘सरस मेला 2025’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की उद्यमिता को एक मंच प्रदान करने का कार्य किया गया है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
रायपुर में आयोजित इस सरस मेले में देशभर के 17 राज्यों के स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प, हैंडलूम वस्त्र, जैविक उत्पाद, पारंपरिक व्यंजन, गृह उपयोगी सामग्री आदि उत्पादों का 200 से ज्यादा स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। दीवाली पर्व के मद्देनजर समूह द्वारा विशेष रूप से हस्तनिर्मित सामाग्रियों से गिफ्ट हैम्पर भी बनाए गए थे।
सभी स्टालों से 10 दिनों में लगभग 60 लाख रूपए से ज्यादा की सामाग्री का विक्रय किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को क्रय करने की अपील को बल प्रदान करता है। जहां स्थानीय महिलाओं द्वारा त्यौहारी सीजन में तैयार किये गए उत्पादों को बहुत अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ। स्वदेशी उत्पादों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक मेले में पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t