शिक्षकों की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजपुर स्कूल में जड़ा ताला
35 बच्चों की पढ़ाई ठप, नियुक्ति की मांग पर अड़े अभिभावक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)किशन सिन्हा:– छुरा ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम राजपुर की शासकीय प्राथमिक शाला में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे ग्रामीणों का सब्र आखिरकार टूट गया। सोमवार को उन्होंने विद्यालय परिसर में ताला जड़ दिया और बच्चों को पढ़ाई से रोक दिया। उनका कहना है कि जब तक पर्याप्त शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे, तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा।
विद्यालय में इस समय लगभग 35 से 40 बच्चे अध्ययनरत हैं। किंतु वर्तमान में केवल एक शिक्षक प्रमोद मोंगरे ही नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पदस्थ दूसरी शिक्षिका अनुसुईया चंद्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मात्र तीन दिन उपस्थिति दर्ज कराई और उसके बाद से लगातार अवकाश पर हैं। इस कारण पूरे विद्यालय की जिम्मेदारी एक ही शिक्षक के कंधों पर आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब यह शिक्षक प्रशासनिक कार्यों से बाहर चले जाते हैं, तो विद्यालय पूरी तरह बंद हो जाता है और बच्चों की पढ़ाई ठप हो जाती है।
स्थिति केवल शैक्षणिक नहीं बल्कि सुरक्षा से भी जुड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल नहीं है और कुछ ही दूरी पर तालाब स्थित है। ऐसे में बच्चों को बिना देखरेख के स्कूल भेजना किसी बड़े खतरे को न्योता देने जैसा है। अभिभावकों का कहना है कि जब शिक्षक ही स्कूल में उपस्थित नहीं रहते तो बच्चों को किसके भरोसे भेजें, यह समझ से परे है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू को भी अवगत कराया।
मजबूरी में कर रहे आंदोलन
बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही अब बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। उनका कहना है कि मजबूरी में उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाते। ग्रामीणों की मांग है कि प्राथमिक शाला राजपुर में तत्काल योग्य शिक्षक भेजे जाएं ताकि शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट सके और बच्चे बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर सकें। उनका साफ कहना है कि यह केवल उनकी मांग नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य की रक्षा की लड़ाई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd