फणीकेश्वरनाथ महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय आवासीय NSS शिविर प्रारंभ, 58 स्वयंसेवक ग्राम सिर्रीकला के लिए रवाना
जनप्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना कर दी शुभकामनाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेशवर के फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर आज उत्साहपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुआ। शिविर में भाग लेने के लिए कुल 58 छात्र-छात्राएं महाविद्यालय परिसर से ग्राम सिर्रीकला के लिए रवाना हुए।
प्रस्थान के पूर्व आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, नगर के समाजसेवी धनंजय हरित व पूर्व सरपंच सियाराम ध्रुव ने पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोड़ते हुए बस को हरी झंडी दिखाकर शिविर दल को रवाना किया।
स्वयंसेवकों के लिए आयोजित सात दिवसीय शिविर में ग्राम स्तर पर स्वच्छता, जनजागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। एनएसएस के छात्र गांव के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और मार्गों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे। ग्रामीणों की सहभागिता के लिए नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली और चर्चा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

शिविर प्रभारी ने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवकों को नेतृत्व क्षमता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, जिससे युवाओं में सेवा भावना और समाज के प्रति संवेदनशीलता का विकास हो सके।
युवा हमारे समाज की ताकत
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि एनएसएस के युवा हमारे समाज की उम्मीद और ताकत हैं। स्वच्छता और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गांवों में काम करना बेहद आवश्यक है। हमारे महाविद्यालय के छात्र जिस समर्पण के साथ सिर्रीकला जा रहे हैं, वह सराहनीय है। यह शिविर निश्चित रूप से गांव में सकारात्मक बदलाव लाएगा। मैं सभी स्वयंसेवकों को उज्ज्वल भविष्य और सफल शिविर की शुभकामनाएं देता हूं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सशिमं नवापारा में आरटीई के तहत अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क खेल वेश का किया गया वितरण











