राजस्व समस्याओं के समाधान के लिए पंचायतों में जारी है राजस्व पखवाड़ा, गरियाबंद जिले के इन गांवों में लगेंगे शिविर, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में अप्रैल माह के 07 तारीख से प्रारंभ होकर 21 अप्रैल तक आयोजित होगा।

कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर इस विशेष अभियान के दौरान भूमि संबंधी विवाद, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, ऋण पुस्तिका जारी करने, भू- अधिकार पत्र, जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व मामलों का समाधान किया जा रहा है। राजस्व पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीमें गांवों का दौरा कर रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी लंबित समस्याओं का निराकरण करवाएं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में 07 से 21 अप्रैल तक गरियाबंद तहसील के विभिन्न हल्का ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 11 अप्रैल कस एवं बिन्द्रानवागढ़ में शिविर लगाया जायेगा। जहां हरदी, घुटकुनवापारा, बिन्द्रानवागढ़ व मरदाकला हल्का के आश्रित ग्राम के लोग शिविर में शामिल हो सकते है।

इसी प्रकार 15 अप्रैल को मजरकटा, 16 अप्रैल को नागाबुड़ा, 17 अप्रैल को मदनपुर और 21 अप्रैल को पीपरछेड़ीकला व धवलपुरडीह के ग्राम पंचायत भवन में राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। छुरा तहसील में 10 अप्रैल को ग्राम पंचायत मुड़ागांव, पोंड, 11 अप्रैल को पाटसिवनी, पाण्डुका, 12 अप्रैल को परसदाखुर्द, कुरूद, 14 अप्रैल को दादरगांव, फुलझर, 15 अप्रैल को चरौदा, कुकदा, 16 अप्रैल को मोंगरा, तौरेंगा, 17 अप्रैल को सारागांव, सरकड़ा, 18 अप्रैल को छुरा, रजनकट्टा, 19 अप्रैल को खरखरा, मुरमुरा और 21 अप्रैल को सेम्हरा, सांकरा में आयोजित किया जायेगा।

राजिम तहसील के इन गांवों में लगेंगे शिविर

राजिम तहसील में 10 अप्रैल को ग्राम पंचायत भवन हथखोज, 11 अप्रैल को खपरी, 12 अप्रैल को परसदा, 14 अप्रैल को रक्शा को शिविर आयोजित किया जायेगा। फिंगेश्वर तहसील में 11 अप्रैल को रोबा, 15 अप्रैल को सोनासिल्ली, 16 अप्रैल को पोलकर्रा, 17 अप्रैल को जामगांव, 21 अप्रैल को कोसमखूंटा के ग्राम पंचायत भवन में राजस्व शिविर आयोजित किया जायेगा। तहसील मैनपुर में 11 अप्रैल को हरदीभाठा, 15 अप्रैल को मैनपुरकला, 16 अप्रैल को भाठीगढ़, 17 अप्रैल को तौरेंगा, 21 अप्रैल को नहनबिरी में राजस्व शिविर आयोजित किया जायेगा।

इसी प्रकार अमलीपदर तहसील में 11 अप्रैल को मटिया, अमलीपदर, 14 अप्रैल को काण्डेकेला, फरसरा, 15 अप्रैल को खरीपथरा व गोलामाल, 16 अप्रैल को सगड़ा व भैंसमुंडी, 17 अप्रैल को धोबनमाल और 21 अप्रैल को सिहारलटी और मुड़ागांव में राजस्व शिविर आयोजित होगा और तहसील देवभोग में 11 अप्रैल को बाड़ीगांव, 15 अप्रैल को मुड़ागांव, 16 अप्रैल को घोघर, 17 अप्रैल को गोहरापदर, 21 अप्रैल को खुटगांव में राजस्व शिविर आयोजित होगा। जिसमें शिविर हल्का ग्राम के आश्रित ग्राम शामिल होकर राजस्व पखवाड़ा शिविर का लाभ उठा सकते है। इसी प्रकार द्वितीय चरण मई माह में 13 से 27 मई तक और तृतीय चरण जून माह में 16 से 30 जून तक आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

सुशासन तिहार 2025 : पहला चरण 8 अप्रैल से होगा प्रारंभ, शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से सम्बंधित आवेदन को समाधान पेटी में जमा करने की होगी सुविधा

Related Articles

Back to top button