रायपुर कलेक्टर ने ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा बैठक, दिए ये सख्त निर्देश

कहा-सफाई के साथ कोई समझौता नहीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज रेडक्रॉस हॉल, कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) की गहन समीक्षा बैठक ली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सफाई, चौकीदार और ऑपरेटर जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एक्सपायरी डेट वाली दवाओं का उपयुक्त प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं डॉक्टरों के रिक्त पदों की स्थिति की जानकारी ली गई और भर्ती की दिशा में जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी CHC का विश्लेषण कर यह तय किया जाए कि कहां कौन-से पद उपयोगी नहीं हैं और उन्हें सरेंडर किया जाए। वहीं जिन पदों की जरूरत है, उनकी रिक्ति की जानकारी प्रस्तुत की जाए। बैठक में सभी CHC में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं और उसकी रोज़ाना रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया है।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग की स्थिति की ब्लॉकवार समीक्षा की और संस्थागत प्रसव, सिजेरियन डिलीवरी, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं जीवनदीप समिति की बैठक की प्रगति की जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी आवश्यक दवाएं हमेशा स्टॉक में रहें। विभिन्न स्वास्थ्य सॉफ्टवेयर के संचालन की स्थिति पर भी चर्चा हुई और तत्काल प्रभाव से सभी सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से चालू करने को कहा गया।

मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी

जिले में कुल 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो अभनपुर, गोबरा नवापारा, आरंग, मंदिरहसौद, तिल्दा, खरोरा, धरसींवा, बीरगांव, गुड़ियारी, 50 बेडेड आयुर्वेद अस्पताल एवं खोखोपारा में स्थित हैं।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी का जायजा लिया जिसमें अधिकारियों ने बताया दस्त एवं पीलिया हेतु बचाव के लिए विकासखंड शहरी क्षेत्र में महामारी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय टीम गठित किया गया है। प्रत्येक ग्रामों में मितानिनों के पास औषधि पर स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री मितानिन दवा पेटी के अलावा क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस पैकेट, पेरासिटामाॅल, फ्लरोजोलाडीन दी जाएगी। पीने योग्य जल स्रोतों का नियमित जल शुद्धीकरण किया जाएगा। 

वर्षा ऋतु में संभावित महामारी एवं मौसमी बीमारियों बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अधिकारियों ने डेंगू/स्वाइन फ्लू से बचाव के बारे में बताया कि डॉ. बी.आर अंबेडकर अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय रायपुर में डेंगू एवं स्वाइन फ्लू के जांच उपचार भर्ती एवं आवश्यक दवाइयां की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया है। 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्वाइन-फ्लू और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी, संक्रमण से बचने रखें जरूरी सावधानियां, प्रोटोकॉल का करें पालन

Related Articles

Back to top button