खरीफ विपणन कार्यों की प्रगति को लेकर राईस मिलर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अंतरजिला चावल जमा करने, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में डी.ओ. जारी करने, धान उठाव तथा राईस मिल पंजीयन/नवीनीकरण के संबंध में जिले में संचालित राईस मिल संचालकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर कुमार बिश्वरंजन द्वारा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, खाद्य नियंत्रक रायपुर भूपेन्द्र मिश्रा एवं जिला विपणन अधिकारी रायपुर जसबीर सिंह बघेल उपस्थित रहे। बैठक में रायपुर राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल सहित जिले के अन्य राईस मिल संचालक सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि शासन द्वारा अंतरजिला चावल जमा करने, डी.ओ. जारी करने, धान उठाव एवं राईस मिल पंजीयन/नवीनीकरण की समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी राईस मिल संचालकों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर समस्त कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करें, ताकि खरीफ विपणन व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सके।
अधिकारियों द्वारा मिलर्स से समन्वय बनाकर कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर संबंधित विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











