जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक : कलेक्टर ने आधार आधारित उपस्थिति, आयुष्मान कार्ड एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में आधार आधारित उपस्थिति को लेकर समीक्षा की गई, कलेक्टर ने सभी ब्लॉकों को शत-प्रतिशत आधार लिंक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य, आरबीएसके, यू-विन, एनीमिया मुक्त भारत, कुष्ठ, टीबी, आयुष्मान भारत, एनसीडी आदि की एंट्री शीघ्र पूर्ण करने और अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए विशेष प्रयासों के निर्देश दिए गए।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिलाओं की स्क्रीनिंग और ऐप में डेटा एंट्री को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। साथ ही ग्रीन पालना ऐप में लंबित एंट्री शीघ्र पूर्ण करने और पौधे की जानकारी ऐप में समय पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में कलेक्टर डॉ. सिंह ने सितम्बर माह की प्रगति का पुनः मूल्यांकन कर सभी स्तरों पर ठोस सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











