गरियाबंद में मनाया गया सड़क सुरक्षा माह, प्राथमिक उपचार कर तात्कालिक सहायता पहुंचाने के संबंध में दिया प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में प्रति दिन सड़क सुरक्षा के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिस जवानों और गरियाबंद नगर को साफ स्वच्छ रखने स्वच्छता के लिए समर्पित स्वच्छता दीदीयों के लिए जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद ने अनूठे तरीके से सहयोग किया है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिले में ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को डॉ. मेदिनी श्याम एवं डॉ प्रकाश साहू द्वारा फर्स्ट एड किट (प्राथमिक उपचार किट) प्रदाय कर उन्हें सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हुए अथवा चोट लगने पर लोगों की एम्बुलेंस आते तक प्राथमिक उपचार कर तात्कालिक सहायता पहुंचाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस पहल से सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को चोट लगने पर हुए अधिक रक्तस्राव को रोकने में काफी मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित के लिए सराहनीय कदम बताया है।
फर्स्ट एड किट का किया वितरण
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: सड़क हादसे में युवक की मौत, खराब सड़क बना हादसे का कारण, जानिए पूरा मामला