गरियाबंद में मनाया गया सड़क सुरक्षा माह, प्राथमिक उपचार कर तात्कालिक सहायता पहुंचाने के संबंध में  दिया प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : गरियाबंद जिले में प्रति दिन सड़क सुरक्षा के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिस जवानों और गरियाबंद नगर को साफ स्वच्छ रखने स्वच्छता के लिए समर्पित स्वच्छता दीदीयों के लिए जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद ने अनूठे तरीके से सहयोग किया है।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिले में ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को डॉ. मेदिनी श्याम एवं डॉ प्रकाश साहू द्वारा फर्स्ट एड किट (प्राथमिक उपचार किट) प्रदाय कर उन्हें सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हुए अथवा चोट लगने पर लोगों की एम्बुलेंस आते तक प्राथमिक उपचार कर तात्कालिक सहायता पहुंचाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस पहल से सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को चोट लगने पर हुए अधिक रक्तस्राव को रोकने में काफी मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित के लिए सराहनीय कदम बताया है।

फर्स्ट एड किट का किया वितरण

इसी तरह से जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए हमेशा तत्पर स्वच्छता दीदी के रूप में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें भी फर्स्ट एड किट प्रदाय किया गया। साथ ही फर्स्ट एड किट का उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अक्सर देखने में आता है कि घरों से या नालियों में जमा कचरा को निकालने अलग करने के दौरान उन्हें किसी नुकीली धारदार जंग लगी लोहे या टूटे कांच आदि से हाथ या पैर में चोट लग जाती है, खून ज्यादा बहने व समय पर प्राथमिक चिकित्सा नहीं कराने से चोट या घाव गंभीर होने का खतरा रहता है।
ऐसे में स्वच्छता कर्मियों के पास भी फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहने से वे अपने सहकर्मियों की तत्काल मदद कर सकते हैं। स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ गौतमी रानी चन्द्राकर, डॉ दौलत सिंह, फार्मासिस्ट रविशंकर यादव, एएनएम सुमेश्वरी भांडेकर सहित भारतीय यूथ रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों का सहयोग रहा। स्वच्छता दीदीयों ने फर्स्ट एड किट मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: सड़क हादसे में युवक की मौत, खराब सड़क बना हादसे का कारण, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film