गरियाबंद में आधी रात नगर सैनिक के घर घुसे नकाबपोश लूटेरे : कट्टा और चाकू टिका कर लूट लिए नगद और सोना-चांदी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले में चाकू और बंदूक के नोक पर लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां नगर सैनिक के घर से ही बंदूक की नोक पर लाखों रुपए के सोने चांदी और नगदी की लूटपाट की गई है। अगले सुबह मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। घटना जिला मुख्यालय गरियाबंद के समीप ग्राम केशोडार की है।
नगर सैनिक भोजराज गढ़िया ने बताया कि वह गरियाबंद कलेक्टर के घर पर संतरी की ड्यूटी करता है । गुरुवार की रात बारह से एक बजे के बीच तीन नकाबपोश व्यक्ति उसके घर पहुंचे और पेट्रोल खत्म हो जाने और अपने साथी के लिए पानी की मांग करते हुए दरवाजा खुलवाया। लेकिन जैसे ही नगर सैनिक ने दरवाजा खोला नकाबपोशो ने बंदूक उसके सर पर टिका दिया फिर उसके पीछे आ रही उसकी पत्नी पर पर भी चाकू टिका दिया ।
हाथा पाई होने पर सैनिक की पीठ मे चाकू से हमला उन्हे जान से मारने की धमकी देकर कमरे मे बंद कर दिया । उसके बाद आराम से घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी भी अपने साथ ले कर भाग गए । डरे सहमे 1 घंटे बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसी और सरपंच को दी और घटना की रिपोर्ट थाने मे की । चाकू के हमले के चलते उसे पांच टांके लगाए गए हैं ।
घटना की जानकारी लगते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुँची। गरियाबंद पुलिस विभिन्न स्थानों पर पतासाजी कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले हुई पेट्रोल पंप में लूट की घटना से इस घटना को जोड़कर भी देखा जा रहा है । पढिए पूरी खबर क्लिक करे
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: 28 लाख की धोखाधड़ी करने वाला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला